आईपीएल में जौहर दिखाएंगे मुरादाबाद के लाल, युवा खिलाड़ियों के लिए बनेंगे प्रेरणास्रोत

Prashan Paheli
मुरादाबाद:  31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16 वें संस्करण में जिले के तीन खिलाड़ी पीयूष चावला, मोहम्मद शमी और मोहसिन खान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पीयूष मुंबई इंडियंस, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलेंगे। मोहसिन खान लगातार दूसरे  संस्करण में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगे। वहीं, ये खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार गुजरात के लिए खिताब बचाने उतरेंगे। पिछले सीजन में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैच में 20 विकेट झटककर टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं, दो बार की विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया था। 2022 में उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा। अब 2023 में एक बार फिर उन्होंने आईपीएल में वापसी की है। उन्हें इस बार मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। पीयूष ने अभी तक आईपीएल में 167 मैचों में 157 विकेट चटकाए हैं, साथ ही 584 रन बनाए हैं। इस बार उनपर पूरे शहर के युवाओं की नजर है। उम्मीद है कि वह फिर एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू आईपीएल में बिखेरेंगे। वहीं, 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 2022 में आईपीएल में पदार्पण किया। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीद कर अपने साथ जोड़ा। उन्होंने टीम के लिए खेले 9 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए। शहर के सितारों को आईपीएल में देखने को लेकर शहर के युवा खिलाड़ियों में उत्साह है। शहर के युवा खिलाड़ी रिषभ मालिक, कार्तिक सिंह, सिद्धार्थ चौधरी आदि ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने युवाओं के लिए आईपीएल के दरवाजे खोल दिए हैं। इस मंच इन्हे खेलते देखकर नए खिलाड़ियों में जोश भरता है। साथ ही इस स्तर पर खेलने का जज्बा पैदा होता है। इन खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। युवा गेंदबाज मोहसिन को इस स्तर पर खेलता देख बहुत अच्छा लगता है। पीयूष और शमी ने शहर के खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए मार्ग तैयार किया है। आने वाले समय में और भी ज्यादा खिलाड़ी यहां से निकलकर शहर का नाम रोशन करेंगे।
Next Post

29 मार्च 2023,आज का राशिफल

धर्म: मेष राशि- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। ऊर्जा का संचार आपके अंदर हो रहा है। स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। प्रेम-संतान में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन व्यापार व व्यवसाय के लिए उत्तम समय रहेगा। हरी वस्तु का दान करें और शुभ होगा। वृषभ […]

You May Like