अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान एवं त्याग को याद किया

Prashan Paheli

देहरादून। वीर गोरखा कल्याण समिति एवं हेल्प क्रॉस ट्रस्ट ने “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल ” के बलिदान को स्मरण करते हुए 77 वीं पुण्यतिथि व बलिदान दिवस पर उनके प्रतिमा स्मारक पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किये।
नगर पालिका परिषद डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह प्रधान ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके बलिदान एवं त्याग को याद किया । हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के महासचिव श्री विशाल थापा ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम परिवर्तन कर डोईवाला क्षेत्र के इस महान प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के नाम पर रखने की मांग की। इससे पूर्व मे भी ट्रस्ट द्वारा कई बार इस प्रस्ताव को शासन को भेजा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सुमित्रा मनवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोईवाला, श्री एम एल शाह अधिशासी अधिकारी, श्री कमल थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री लोकेश बंन, श्री मनीष कुमार धीमान सभासद, श्री विनय सावन, पंडित शालिग्राम शास्त्री, श्रीमती गीता सावन, श्रीमती शांति थापा, विंध्याली थापा, श्री सागर मनवाल, श्री गौरव चौधरी, श्रीमती उर्मिला तामाग, श्री डम्मर थापा, श्री टेकू थापा, श्रीमती यामू राणा श्रीमती आशु थापा, श्री सूर्य विक्रम शाही, श्री मनोज तामांग, श्री राकेश क्षेत्री, श्री सूरज राई, शंभू दत्त थापा, मोहन प्रसाद शर्मा, संदीप थापा, अमर बहादुर, नीम बहादुर, तेग बहादुर, प्रेम राई, राकेश गुरुग, श्रीमती हेमा पुरोहित, श्रीमती माया अधिकारी, मन बहादुर ठाकुरी, अविनाश क्षेत्री, इंद्र बहादुर, रामबहादुर, प्रेम लिंबू ,अजय रावत, मुकेश कुमार, श्रीमती चंद्रकला ध्यानी, श्री केके थापा, पूर्ण बहादुर मल्ल, अनिल भंडारी, अमर खत्री बीडीसी छिद्दारवाला, वर्षा वर्मा आदि अनेक संस्थाओं व कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Next Post

संतुष्ट होने की बात नहीं, देशहित के मामले में हम एकजुट हैं: खड़गे

नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति की जानकारी दी। बैठक समाप्त होने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा […]

You May Like