अब दून चिकित्सालय में यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी

Prashan Paheli
देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अब यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी। यूरोलाजी की ओपीडी सप्ताह में दो दिन चलेगी। दून मेडिकल कॉलेज में ओपन सर्जरी भी यहां शुरू कर दी गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण की तैयारी भी कालेज प्रशासन ने शुरू कर दी है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना है कि मौजूदा दौर में लोग बड़ी संख्या में मूत्र, किडनी, प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैैं। प्राथमिक रूप से ऐसे लोग साधारण चिकित्सकों से इलाज कराते हैं, पर इसका स्थायी इलाज नहीं होता। दून समेत गढ़वाल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में यूरोलाजिस्ट की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में लोग निजी अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैैं। जहां उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है। जबकि अस्पताल में उन्हें रियायती दर पर उपचार मिलेगा। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार निःशुल्क होगा। यूरोलाजिस्ट डा. मनोज विश्वास ने ज्वाइन कर लिया है। वह एम्स सहित कई बड़े चिकित्सा संस्थानों में सेवा दे चुके हैैं। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा। बताया कि अगले छह माह के भीतर यूरोलाजी मेें दूरबीन विधि से भी आपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं एक साल के भीतर गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने का भी लक्ष्य है। बता दें, पिछले छह साल में दून अस्पताल का बुनियादी ढांचा मजबूत होने के साथ ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी कई बेहतर हुआ है। अब इसे सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे ही मुमकिन हो सके। इसी क्रम में अब यहां यूरोलाजी विभाग को सक्रिय किया गया है।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने आज, 13 अक्टूबर को देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी।19 अक्टूबर से […]

You May Like