अधीर रंजन की टिप्पणी आदिवासी समाज और राष्ट्रपति का अपमान है: मुख्यमंत्री धामी

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई लिंग भेदी टिप्पणी की निंदा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की मानसिकता को अधीर रंजन का बयान दर्शाता है। कांग्रेस हमेशा दलित, गरीब और आदिवासी,जनजाति, समाज को वोट बैंक समझा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने इस समाज से जुड़े लोगों को राष्ट्रपति बनाया है। कांग्रेस को यह बात पच नहीं पा रही है जो अधीर रंजन के शब्दों से परिलक्षित हो रही है।

कांग्रेस नेता अधिर रंजन की अभद्र टिप्पणी को देश के संविधान, जनजाति समाज, आदिवासी समाज और मातृशक्ति का अपमान बताया है। उन्होंने इसे राष्ट्रपति एवं देश का अपमान बताते हुए कहा कि यह कृत्य घोर निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है।

Next Post

एक अगस्त से हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेनए देखें टाइम टेबल

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार होने के कारण यहां से काफी संख्या में रोजाना श्रद्धालु जहां ऋषिकेश जाते हैं वहीं काफी संख्या में ऐसे स्थानीय लोग भी हैं जो रोजाना हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच ऑटो या बस से सफर करते हैं. इन सभी लोगों की रोजाना की समस्या का समाधान करते […]

You May Like