अधिकारी की मौत के बाद डीजीसीए ने शुरू किया केदारनाथ हेलीकॉप्टर परिचालक का विशेष ऑडिट

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के एक अधिकारी की एक विमान से टकराने के बाद मौत के कुछ दिनों बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर ऑपरेटर केस्ट्रेल एविएशन का विशेष ऑडिट शुरू किया है। हेलीपैड के निरीक्षण के बाद हेलिकॉप्टर की टेल रोटर ब्लेड। डीजीसीए पहले ही 23 अप्रैल को अधिकारी की मौत के बाद ऑपरेटर की सेवाएं बंद करने का आदेश दे चुका है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ऑपरेटर घटना के बाद से मैदान में है और सोमवार को एक विशेष ऑडिट शुरू हो गया है। मृतक अधिकारी की पहचान 35 वर्षीय अमित सैनी के रूप में हुई है, जो यूकाडा के वित्त नियंत्रक थे। वे ऑडिट और निरीक्षण कार्य के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) हेलीपैड पर मौजूद थे। एक अधिकारी ने पहले कहा था, “जब वह हेलीकॉप्टर में सवार होने ही वाला था कि वह टेल रोटर ब्लेड से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।” अधिकारी ने कहा कि वे सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटर का एक और ऑडिट कर रहे हैं। घटना के बाद, अन्य सभी ऑपरेटरों को संचालन के दौरान उच्च स्तरीय सुरक्षा दिशानिर्देश सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। सार-एएनआई
Next Post

स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 116 सीएचओः डॉ. धन सिंह रावत, वर्तमान में सूबे के वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत हैं 1399 सीएचओ

देहरादून: सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है, सरकार का मानना है कि आम लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में संचालित सभी वेलनेस सेंटरों पर शतप्रतिशत […]

You May Like