अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

Prashan Paheli
मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। अब विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 528 मैचों में 53.80 की औसत से 24,212 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 71 शतक और 126 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 है। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ अब खेल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों में सातवें स्थान पर आ गए हैं। द्रविड़ ने 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं। इस महान बल्लेबाज ने 270 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34,357) ने बनाए हैं, इसके बाद श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (28,016), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957) और दक्षिण अफ्रीका ग्रेट जैक्स कैलिस (25,534) हैं। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए क्रमशः नाबाद 52 और 51 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 व भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत ने विराट कोहली (नाबाद 82) के बेहतरीन अर्धशतक और हार्दिक पांड्या (40) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Next Post

पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों एवं पाकिस्तानी रेंजरों ने मनाई दीपावली

चंडीगढ़: अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर आज सीमा सुरक्षा बल एवं पाकिस्तानी रेंजरों ने एक दूसरे को मिठाईयां देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि हर साल सीमा सुरक्षा बल एवं पाकिस्तानी रेंजर अटारी बाघा बॉर्डर पर दीपावली के मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां भेंट करके इस […]

You May Like