लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान है। अखिलेश यादव के समाचार चैनल से बातचीत में साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी 400 सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव ने किसानों को भी अपने पाले में करने की शुरुआत कर दी है। मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा संकट में हमारा किसान है। हमारे देश का किसान विकास के खिलाफ नहीं है, बड़े से बड़े प्रोजेक्ट के लिए किसानों ने अपनी कीमती जमीन दी। लेकिन आज किसान भाजपा के सामने लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो किसानों के साथ न्याय होगा।
इससे पहले अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से जनता को महंगाई और अपराध के दर्द से रोज गुजरना पड़ रहा है, लेकिन सपा की सरकार बनने पर जनता का दुख दर्द दूर होगा। एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नजर आई है, उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है, जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसको मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है, समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।
यादव ने आरोप लगाया, भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है, सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, मुख्यमंत्री जी का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है और लगता ही नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है।