देहरादून। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हुए है जहाँ उन्होंने स्कूलों में में पढ़ाई करनी थी वही वो कोरोना के डर से घरों में दुपके हुए हैं ये अच्छी खबर हैं कि कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन करते हुए कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों का स्कूल खुल चुके हैं इस दौरान जो बच्चे प्रवेश नही ले पाए उनके लिए स्वागतोत्सव मनाया जा रहा है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल हटवालगांव में प्रवेश स्वागतोत्सव में पर्यावरणविद् व वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत, शिक्षक कमलेश सकलानी उपस्थित हए।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा इस कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे छोटे बच्चे हुए है जिन्हें विद्यालयों में होना था वे घरो में बैठे हैं ये हक्कीकत हैं कि भौगोलिक विषमताओं के कारण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कभी नेट की दिक्कत तो कभी विधुत की ऐसे में बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित रह रहे हैं कही ऐसा न हो स्कूल की चिंता में बच्चे मानसिक तनाव में जाये ऐसे में अभिभावकों को बच्चों का मनोबल बनाए रखना चाहिए। कहा ये जरूर है बच्चे कई समय से स्कूल व शिक्षकों से दूर हुए हैं सरकार व विभाग के द्वारा प्रवेश स्वागतोत्सव मनाकर बच्चों में एक नई उमंग जगाई हैं विद्यालय खुलने की। बीडीसी मेम्बर सरिता रावत ने कहा छात्रों का सर्वांगीण विकास शिक्षा से होता हैं ऐसे महामारी के समय में अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम में नारायण प्रसाद सुयाल, कमलेश सकलानी, हेमा रावत, बबली डोभाल, प्रेमदास गडोई, पंचम हटवाल आदि थे।