देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश वासियों को स्वरोजगार से जोडते हुए आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदोें में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर राज्यवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद देहरादून मंे 09 सितम्बर को महिला आइटीआई प्रांगण में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जनपद के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शिरकत करेंगें।
इस परिपेक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने जनपद के आइटीआई प्रांगण में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर एवं सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार/स्वरोजगार मेले का आयोजन की तैयारियो के सम्बन्ध में शिविर के नोडल अधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि आयोजित होने वाले शिविर मंें लगभग 15 विभागों के 20 स्टाॅल लगेंगे तथा भारतीय स्टेट बैंक, पजांब नैशनल बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, बैंक आॅॅफ बडौदा, को-आपरेटिव बैेक प्रतिभाग करंेगे जो कि अपने यहाॅ संचालित योजनाओं एवं स्वरोजगार हेतु ऋण आदि के सम्बन्ध में पात्र व्यक्तियों को जानकारी देते हुए लाभान्वित करेंगंे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन विभागों के स्टाॅल लगाए जा रहे हैं वे स्टाॅल पर ऐसे अधिकारियों/कार्मिकों को तैनात करे जिन्हें अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओे की सम्पूर्ण जानकारी हो तथा जो स्टाॅल पर आने वाले व्यक्तियों/प्रतिभागियों का संतुष्टिपूर्वक समाधान करतें हुए आॅनलाइन एवं मेन्युअल आवेदन की प्रकिया को पूर्ण करा सके। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर की जाने वाली सभी तैयारियों को 08 सितम्बर की सांय में ही पूर्ण कर ली जांय ताकि आयोजित होने वाले स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके। उन्होंने स्वरोजगार शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर मे प्रतिभाग करते हुए लाभान्वित हो सकंे । उन्होंने शिविर के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना एवं जिला सेवा योजन अधिकारी अजय सिंह को आयोजन स्थल पर माननीयों कि बैठने की व्यवस्था, प्रतिभागियों एवं विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टाॅल हेतु वाटर प्रूफ कवरिंग टेंट, पेयजल आदि समस्त व्यवस्थायंे समय पर पूर्ण करने के निर्दंेश दिये। बैठक मंे महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सैना, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी अजय सिंह, प्रबंधक अग्रणीय बैंक अभिषेेक वैश्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एसबी पाण्डे, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।