सीवर ट्रीटमेंट प्लांट संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

Prashan Paheli

चमोली: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जय भूषण मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पटियाला व कन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर एसटीपी प्लांट का संचालन करती है। इसकी जांच चमोली पुलिस करेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। सीएम धामी ने कहा था कि चमोली हादसे के कारणों की जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इधर चमोली में करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद सरकारी सिस्टम चौकस हो गया है। घटना के बाद आप सरकारी तंत्र औद्योगिक इकाइयों सहित अन्य स्थानों पर सेफ्टी ऑडिट करवाने की तैयारी में है।

कोटद्वार में वर्तमान में चार औद्योगिक आस्थान संचालित है। ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड की अधिशासी अभियंता निकिता अग्रवाल ने बताया की जल्द ही औद्योगिक आस्थान क्षेत्रों में सेफ्टी ऑडिट शुरू किया जाएगा।

Next Post

उत्तराखण्ड में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे तो होगी कड़ी कार्रवाई: डा. आर राजेश कुमार

देहरादून: प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा मार्ग और हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर सख्त रही। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने यात्रा मार्ग और कांवड मेले के दौरान होटल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल परीक्षण के लिए लिए। चार […]

You May Like