खंडवा। तमिलनाडू में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य की मौत पर फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर में सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11अन्य की बुधवार को तमिलनाडू के कुन्नूर के पास हुए हादसे में मौत हो गई। खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की गई।
हमें इस संबंध में एक शिकायत मिलने के बाद टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ पंधाना थाना प्रभारी आरएस मालवीय ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपने आरोप के समर्थन में एक वीडियो सीडी पेश की जिसके बाद आरोपी दुर्गेश वास्कले को भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया। प्राथमिकी में कहा गया कि वास्केल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘आपने हमारे 14 लोगों को मार डाला, बदले में प्रकृति ने आपके 13 सैनिकों को समाप्त कर दिया।”
पोस्ट में वास्केल का इशारा नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 असैन्य नागरिकों की मौत की तरफ था। शिकायतकर्ताओं अजय मोरे और नीलेश डांगोरे ने आरोप लगाया कि वास्कले ने सैनिकों और सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह की मौत पर खुशी व्यक्त की और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने मृतकों का अपमान किया और उसके कृत्य से राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
इससे पहले, पंधाना के भाजपा विधायक राम डांगोरे ने भी एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए वास्कले पर कार्रवाई की मांग की थी। वास्कले जय आदिवासी युवा शक्ति (जेएवाईएस) संगठन से संबंधित है। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया कि भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष इंदर पटेल ने वास्कले की फेसबुक पोस्ट पर ‘‘ बिल्कुल सच’’ लिखकर टिप्पणी की थी। उन्होंने सवाल किया कि पटेल के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।