सडकों की हालत नहीं सुधारने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Prashan Paheli

हरिद्वार। देर रात से लगातार हो रही बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं परेशानी भी झेलनी पड़ी। सडको के गड्ढो में बरसाती पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राम रोहालकी किशनपुर में मुख्य सडक में गड्ढों में पानी भरने से लोगों को घरो में कैद होकर रह गए। ग्रामीण हिमांशु चैहान ने बताया कि मुख्य मार्ग की बेहद खराब स्थिति से न केवल ग्रामीण परेशान है। बल्कि आसपास के गांवों के लोगो को भी आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हिमांशु चैहान ने बताया कि गांव की सडको के अलावा मुख्य मार्ग भी खस्ताहाल हैं। लोक निर्माण विभाग की और से पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदी गयी सडकों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। अलीपुर रोहालकी, बोंगला रोहालकी मार्ग की हालत बेहद खराब है। सडकों में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। बरसात का पानी गड्ढों में भरने से दुघर्टना होने का डर बना रहता है। पानी भरा होने के चलते पता ही नहीं चलता सडक में कहां गडढे हैं। उन्होंने बताया कि गड्ढों के कारण बरसात के मौसम में लोगो को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही हैं। विभाग की लापरवाही की वजह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। यदि जल्द सडकों की हालत नहीं सुधारी गयी तो ग्रामीण आंदोलन की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के घेराव से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाएंगे: अनुराग

पद्धर मंडी। द्रंग मंडल द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत पद्धर में किया । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा यह मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे पहले केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री और अब 2 बड़े […]

You May Like