सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, 8 लोग घायल, विमान भी क्षतिग्रस्त

Prashan Paheli

नई दिल्ली। सऊदी अरब के अबहा एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हुआ है। ड्रोन अटैक में आठ लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा उनके सिविलियन एयरक्राफ्ट को भी क्षति पहुंचने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 24 घंटे में यह दूसरी बार है जब इस तरह का हमला किया गया है। हालांकि जब पहली बार एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया था, तब किसी भी विद्रोही दल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी। यमन में हूती विद्रोहियों को इस पूरे अटैक से लिंक किया जा रहा है। बता दें कि यमन में हूती विद्रोही और सऊदी अरब की सेना के बीच युद्ध चल रहा है।

गौरतलब है कि सऊदी अरब पर इस तरह से कई बार अटैक करने की कोशिश की गई है। खासकर के ड्रोन के जरिये उनके ऑयल रिफाइनरी, सिविल एयरपोर्ट को टारगेट करने की कोशिश की जाती रही है। इससे पहले, फरवरी में दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब में अबहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बना कर हमला किया, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई। वहीं, नवंबर 2017 में हूतियों ने रियाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया था।

रियाद 2015 से यमनी सरकार का समर्थन कर रहा है, हूति के खिलाफ हवाई, जमीन और समुद्री अभियान चला रहा है, जो बदले में अक्सर जवाबी हमले करते हैं। बीते दिनों लाहज प्रांत में अल-अनद एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गई थी। अरब न्यूज ने रिपोर्ट किया कि सऊदी अरब ने यमन के दक्षिण में एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर हूती मिलिशिया द्वारा शुरू किए गए हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।

Next Post

कब थमेगा पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान ? सिद्धू ने नशे के मुद्दे को लेकर अमरिंदर सरकार को घेरा

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार को घेरा है। दरअसल, सिद्धू ने नशे के मुद्दे को लेकर अपनी […]

You May Like