विधानसभा चुनावों से पहले कृषि कानूनों के विरोध से जुड़ा मुद्दा सुलझने के आसार बढ़े

Prashan Paheli

अब सरकार तो एक ओर वार्ता की वकालत कर रही है और किसान संगठनों से बातचीत की बात कह रही है लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक केंद्र द्वारा विवादित कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार तीन नए कृषि कानूनों पर विरोध कर रहे किसानों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन किसान आंदोलन का समाधान उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने सहयोगी दलों के साथ राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान विरोध का समाधान जरूरी है। हम आपको बता दें कि पीयूष गोयल उस मंत्रिमंडलीय समूह का हिस्सा हैं जोकि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर रहा है।

टिकैत की बयानबाजी

अब सरकार तो एक ओर वार्ता की वकालत कर रही है और किसान संगठनों से बातचीत की बात कह रही है लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक केंद्र द्वारा विवादित कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेता ने जोर देकर कहा कि केवल विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने से ही विरोध का अंत सुनिश्चित होगा। टिकैत ने ट्वीट किया, “जब तक तीनों काले कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून नहीं बनता तब तक आन्दोलन देश भर में जारी रहेगा।” उन्होंने कहा, “बिल वापसी ही घर वापसी है।” भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन “जल, जंगल और जमीन” की सुरक्षा के लिये है।

Next Post

बाड़मेर बस हादसे में बचाव कार्य में मदद करने वालों को सम्मानित करेगी सरकारः गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर सड़क दुर्घटना में अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य लोगों का जीवन बचाने वाले स्थानीय लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए प्रशासन को बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर सड़क […]

You May Like