वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.67 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि

Prashan Paheli
नई दिल्ली (आईएएनएस): 10 फरवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। 10 फरवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चला है कि सकल संग्रह 15.67 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 24.09 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिफंड का शुद्ध, 12.98 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 18.40 प्रतिशत अधिक है। यह संग्रह वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमानों का 91.39 प्रतिशत है। 2022-23 और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के संशोधित अनुमानों का 78.65 प्रतिशत है। जहां तक सकल राजस्व संग्रह के संदर्भ में कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की वृद्धि दर का संबंध है, सीआईटी के लिए विकास दर 19.33 प्रतिशत है, जबकि पीआईटी (एसटीटी सहित) के लिए यह 29.63 प्रतिशत है। रिफंड के समायोजन के बाद, सीआईटी संग्रह में शुद्ध वृद्धि 15.84 प्रतिशत है और पीआईटी संग्रह में 21.93 प्रतिशत (केवल पीआईटी)/21.23 प्रतिशत (एसटीटी सहित पीआईटी) है। मंत्रालय ने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से 10 फरवरी, 2023 के दौरान 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड की तुलना में 61.58 प्रतिशत अधिक है।
Next Post

मिलेट्स मिशन योजना का ड्राफ्ट तैयार, कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

देहरादून: मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पहल की जा रही है I कृषि विभाग ने मिलेट्स मिशन योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। आगामी कैबिनेट में इस योजना के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है। ओडिशा की तर्ज पर उत्तराखंड के मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने […]

You May Like