लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी पेपर लीक मामले में छापेमारी, दो और गिरफ्तार

Prashan Paheli
देहरादून: लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ के एक रिजॉर्ट पर छापा मारकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। दोनों आरोपियों ने सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में प्रश्न पत्र हल करवाये थे। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जांच अधिकारी रेखा यादव ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी का नाम धर्मेंद्र और दूसरे का नाम देवी सिंह है। आरोपी संजीव दुबे के रिजॉर्ट में ही उन्होंने छात्रों को बुलाकर प्रश्न पत्र हल करवाया था। इस काम के लिए दोनों को 25-25 हजार रुपये दिये गये थे। आरोपी देवी सिंह रिजॉर्ट में काम करता था जबकि धर्मेंद्र रुड़की के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा था। इन दोनों का काम छात्रों को पेपर पढ़ाने और हल करवाने में सहायता करना था। इन दोनों को धन का लालच देकर अपने साथ मिलाया गया था।
Next Post

राहुल गांधी ने विशेषाधिकार हनन नोटिस का कई पन्नों में भेजा जवाब

नई दिल्ली (आईएएनएस): प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब भेज दिया है। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने भाषण पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी के विशेषाधिकार […]

You May Like