रिश्ता खत्म करने के बाद बनाया जा रहा निशाना: ठाकरे

Prashan Paheli

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि वो लोग अब फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति को अपनाएंगे। शिवसेना को ऐसे मंसूबों से बचना चाहिए और मराठी लोगों और हिंदुओं की एकता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे लगता है कि मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाली पार्टी शिवसेना हमेशा ही दशहरे पर एक विशाल आयोजन करती है। इस बार भी पार्टी ने मुंबई में आयोजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को उन लोगों से खतरा है जो सत्ता पाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और उनके लिए सत्ता की भूख नशे की लत जैसी है।

हिंदुओं की एकता के लिए करें काम

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि वो लोग अब फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति को अपनाएंगे। शिवसेना को ऐसे मंसूबों से बचना चाहिए और मराठी लोगों और हिंदुओं की एकता के लिए काम करना चाहिए।

इसी बीच उन्होंने कहा कि मेरे लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे लगता है कि मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं, आपका भाई हूं और भगवान के चरणों में मेरी यह प्रार्थना है कि ऐसा बना रहे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा नम्रतापूर्वक लोगों का आशीर्वाद पाने की कोशिश करता हूं और यही आशीर्वाद ही असली महिमा और असली ताकत है।

उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं। हमने कई प्राकृतिक आपदाओं और कोविड का मुकाबला डटकर किया है। इसी बीच उन्होंने शिवसेना को लोगों की आवाज बताई और कहा कि इसे कोई रोक नहीं सकता है।

भाजपा पर बरसे उद्धव ठाकरे

मुख्यमंत्री ठाकरे ने भाजपा पर वीर सावरकर और महात्मा गांधी को नहीं समझ पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी हिन्दुत्व की विचारधारा पर गर्व है, लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते वह सभी नागरिकों के लिए समान भाव रखते हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना को निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ रिश्ता समाप्त कर दिया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा कि जब हम साथ थे तो अच्छे थे… ईडी का उपयोग न करें। सामने से हमला करें। हमारी सरकार अस्थिर करने के तमाम प्रयासों के बावजूद अगले महीने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लेगी। मैं आपको उसे गिराने की चुनौती देता हूं।

Next Post

थराली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गुड्डू लाल ने ली समर्थकों संग आप की सदस्यता

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ रहा है और पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए लगातार अपना संगठन मजबूत करने में लगी हुई है। आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी […]

You May Like