यूटिलिटी हुई बड़े हादसे का शिकार, एक परिवार के दो लोगों की मौत

Prashan Paheli
देहरादून:  विकासनगर में एक यूटिलिटी बड़े दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोग मौत के मुह का निवला बन गए। स्थानीय लोगों कि मदद से घायल महिला को खाई निकाला गया और निजी वाहन से ट्रीटमेंट के लिए विकासनगर भिजवाया गया। सोमवार सुबह श्म्भर क्वानू गांव से यूटिलिटी विकासनगर की ओर जा रही थी। तभी शम्भर खेड़ा और क्वानू मैलोत के बीच यूटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी। यूटिलिटी में तीन लोग सवार थे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक महिला गंभीर घायल है। सूचना मिलने के बाद एडीएफआर और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतकों के नाम पूरण सिंह (48) पुत्र बरदावर सिंह और मनोज (27) पुत्र राजेन्द्र सिंह बताया जा रहा है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे और मैलोत क्वानू के निवासी थे। घायल महिला का नाम सामो देवी (42) पत्नी पूरण सिंह है।
Next Post

उत्तराखंड के गावों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, बीएसएनएल को सौंपा 1114 गावों में कनेक्शन लगाने का जिम्मा

देहरादून: राज्य के 1114 गावों को फ्री वाईफ़ाई मिलेगा। सभी सरकारी कार्यालय और निकाय जल्द ही फ्री वाईफ़ाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) और बीएसएनएल के बीच करार हो गया है। इसके तहत 3090 फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन दिए जाएंगे। […]

You May Like