यूकेडी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल राज्य में अपने दम पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगा। यूकेडी ने कहा कि इन 21 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस राज्य को भ्रष्ट्राचार के आकंठ में डुबो चुकी हैं। उत्तराखंड की जनता इन दलों से त्रस्त हैं, बेरोजगारी, पुलिस ग्रेड पे, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने, राज्य के सशक्त भू कानून लागू करने, मूलनिवासी की कट ऑफ़ डेट 1980 करने आदि मुख्य मुद्दों कों लेकर जनता के बीच जायेगा।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उक्रांद 23 को राज्य के ज्वलंत मुद्दों कों लेकर मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करेगा। आज इसी परिपेक्ष में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी से उनके प्रवक्ता रामकुमार शंखधर अपने साथियों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए हैं, जिनमें सुबोध गुप्ता, मुकेश कुमार, निखिल गुरुंग, भूपेंद्र सैनी, अशोक रावत, सचिन कुमार, पंकज सैनी, राहुल कुमार, जाहिर अहमद आदि शामिल हुए। इस अवसर पर लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, जब्बर सिंह पावेल, दीपक रावत, किरन रावत कश्यप, दीपक मधवाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहाः प्रेमचंद

डोईवाला। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं पूर्व […]

You May Like