युवाओं को सफल भविष्य के लिए समझनी होगी जिम्मेदारीर: प्रेमचंद

Prashan Paheli
देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को बदलते समय और चुनौतियों के समझते हुए सफल भविष्य के लिए बचत योजना पर काम करना होगा। रविवार को कारगी चौक स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में देवभूमि किसान विकास निधि लिमिटेड संस्थान की छठवीं वर्षगांठ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर संस्थान के कार्यकर्ताओं को मंत्री डॉ. अग्रवाल ने सम्मानित भी किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार की दृष्टि से अपने आमदनी से भविष्य के लिए बचत के प्लान पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकी आमदनी अच्छी खासी है। बावजूद वे भविष्य की योजनाओं के लिए बचत नहीं कर पाते हैं, जिस कारण वे परेशान रहते हैं। इसके विपरीत ऐसे लोग भी होते हैं, जिनकी कमाई औसतन कम होती है लेकिन वह उसमें से भी एक बडे़ हिस्से की बचत कर पाने में सफल रहते हैं। संस्थान के निदेशक प्रशासन मुकेश भट्ट ने बताया कि संस्थान को उत्तराखण्ड राज्य में कार्य करते हुए छह वर्ष का समय पूर्ण हो गया है। जिसके अन्तराल में काफी लोगों को बचत के साथ-साथ स्वयं की आजीविका बढ़ाने व व्यवसाय में वृद्धि हेतु निरन्तर सहयोगरत रही है। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री आदित्य कोठारी, निदेशक मुकेश भट्ट,सतीश रतूड़ी, लोक गायक वीरेंद्र राजपूत, सौरभ मैथानी, लोक गायिका पूनम सती, सुरेंद्र कोहली, प्रदीप असवाल सहित आयोजक समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Next Post

पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, लंबे समय से थी तलाश

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी लेडी चरस तस्कर के नाम से मशहूर मुन्नी को आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के उसी के घर से धर दबोचा। महिला के पास से पुलिस को 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है। पुलिस को […]

You May Like