मोरक्को भूकंप आपदाः दो हजार से अधिक मौतें, हर तरफ तबाही का मंजर

Prashan Paheli

रबात: मोरक्को में शुक्रवार की रात आये शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हजार से अधिक हो गयी है। इस बीच मोरक्को में शनिवार से तीन दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है। मोरक्को के किंग मोहम्मद चतुर्थ ने विनाशकारी आपदा पर कल बैठक बुलाई। बैठक में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी। शाही कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय शोक के दौरान सभी सार्वजनिक स्थलों पर झंडे आधे झुके रहेंगे।

देश के गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2012 हो गयी है जबकि 2059 लोग घायल हुए हैं , जिनमें 1404 की हालत गंभीर है। भारत, अमेरिका, अरब लीग, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिस्तीन, सऊदी अरब, कतर, ट्यूनीशिया, अल्जीरिया, लेबनान, लीबिया ,ईरान, तुर्किये, इज़राइल, फ्रांस और जर्मनी तथा अन्य देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मोरक्को को सहायता की पेशकश की है।

Next Post

जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सभी पक्षों के बीच बनी सहमति

नई दिल्ली: भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन के संयुक्त वक्तव्य पर शत-प्रतिशत आम सहमति बनने को एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा है कि इससे विश्व में एक मजबूत टिकाऊ, संतुलित एवं समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। जी-20 शिखर सम्मेलन के शनिवार को यहां पहले दिन के दूसरे […]

You May Like