मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित, तेजी से हो रहा विकास कायर्ः जेपी नड्डा

Prashan Paheli

देहरादून। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में सैनिक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि भी है और वीरभूमि भी। हर घर से फौज में भागीदारी करने वाले लोग इसी भूमि पर मिलते हैं। हम ये भी जानते हैं कि किस तरीके से आपने फौज में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने जो गौरव प्रदान किया है वो हमेशा हमें याद रखना चाहिए। बड़ी संख्या में जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया, अपनी जांन गंवाई है, देश उनके साथ हमेशा सम्मान में खड़ा रहता है।
उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, मजबूत है और तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए आतुर है। ये सुरक्षा और मजबूती अगर नेतृत्व ने प्रदान की है, तो भारत की फौज ने भी साथ खड़े होकर जवाब दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व के बदलने से क्या फर्क पड़ता है इसे भी हमें समझना चाहिए। 2011-12 में भारत का डिफेंस बजट 1,43,000 करोड़ रुपए था। 2020-21 में भारत का डिफेंस बजट 4,78,000 करोड़ रुपए है। 1,35,000 करोड़ रुपये से सिर्फ नए असलहे खरीदने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने कहा कि मनाली से लेकर लेह तक टनल बननी चाहिए और दुनिया की सबसे बड़ी टनल 9.9 किमी की 10,000 फीट की ऊंचाई पर बनायी गई। उन्होंने कहा कि अटल टनल का शिलान्यास भी अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। इसके बाद 10 साल यूपीए की सरकार रही, पत्थर वहीं का वहीं रहा। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी मनाली आए थे तब उन्होंने कहा था कि यह पत्थर मेरे दिल में पत्थर है और फिर बाद में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब काम शुरू हुआ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज 3,812 किमी ऑल वेदर रोड की कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। जिसमें से 3,300 किमी की 61 सड़कें बन चुकी हैं। मैं भारत की फौज और विशेषकर बीआरओ को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने ऑल वेदर रोड बनाकर मोदी जी के सपनें को साकार किया है।

Next Post

भाजपा को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी: हरीश रावत

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की अनुमति नहीं देंगे। रावत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने हिंदू धर्म को इसके मूल तत्वों से दूर कर दिया है और इसे हिंदुत्व […]

You May Like