मुख्यमंत्री ने मसूरी में शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

Prashan Paheli

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किए।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला।

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जिस उद्देश्य से अलग राज्य की मांग की थी उसके अनुरूप ही प्रदेश को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। मसूरी रोपवे का कार्य शुरू होने से पूर्व सिपनकोट के लोगों के पुनर्वास की समस्या का समाधान किया जायेगा। मसूरी में वन टाइम सेटलमेंट लागू किया जायेगा।

Next Post

मैं गुजरात का बेटा, मेरी मां का नाम गुजराती देवी: राजनाथ

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गुजरात दौरे पर पहुंचे। जहां उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में भाषण दिया वहीं खुद को गुजरात का बेटा भी बताया। जहां उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि […]

You May Like