मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र के विकास एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में आपके द्वारा दिया जा रहा योगदान सराहनीय है।

पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्‍तंभ कहा जाता है। ये एक जोखिम भरा काम है। कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं। इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं। सच को सामने लाने और अपनी जिम्‍मेदारी को अच्‍छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्‍हें स्‍वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है। तभी वे अपने काम को अच्‍छे से कर पाएंगे। इसी उद्देश्‍य के साथ हर साल 3 मई को विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

Next Post

कांग्रेस कर्नाटक को दिल्ली के ‘शाही परिवार’ का नंबर-1 एटीएम बनाना चाहती है: प्रधानमंत्री मोदी

शिमला: बारिश ने खेल में खलल डालने के बावजूद आज यहां प्रतिष्ठित शिमला नगर निगम (एसएमसी) के तहत आने वाले 34 वार्डों के निर्वाचित पार्षदों के लिए 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला। जहां कुल पुरुष मतदान प्रतिशत 59.29 प्रतिशत रहा, वहीं महिला मतदाताओं ने 58.60 प्रतिशत मतदान प्रतिशत […]

You May Like