मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Prashan Paheli
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने राज्य से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मांगा और उन्हें आज से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों और चारधाम यात्रा को लेकर बने रिकॉर्ड की जानकारी भी दी।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मुलाकात को समान नागरिक संहिता कानून के मद्देनजर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
इससे पहले धामी सोमवार को देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोमवार शाम को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा कर चुके हैं।
आईएएनएस
Next Post

देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर बने फ्लाईओवर की सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त

देहरादून: देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाईओवर की सड़क का एक छोटा हिस्सा सरक गया। जिसके चलते सड़क में छेद हो गया। बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लच्छीवाला भानियावाला फ्लाईओवर का एक छोटा हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि समय रहते इस गड्ढे और […]

You May Like