भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगेः राज्यपाल रमेश बैस

Prashan Paheli

राज्यपाल रमेश बैस ने आज केन्द्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की यहां स्थित प्रयोगशाला केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, के अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर लोगों को अपनी मातृसे प्रेम रखने का भी आह्वान किया

धनबाद। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे है और इस स्थिति को कायम रखने के लिए देश को सतत प्रयास करने होंगे।

राज्यपाल रमेश बैस ने आज केन्द्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की यहां स्थित प्रयोगशाला केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, के अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर वैज्ञानिकों एवं संस्थान के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा देश अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे है और इस स्थिति को कायम रखने के लिए सतत प्रयास करने होंगे व निरन्तर खोज व नई-नई तकनीकों पर शोध करते रहना होगा।’’ राज्यपाल ने कहा, ‘‘हमारे वैज्ञानिकों को अन्वेषण की ओर सतत प्रयासरत रहना होगा।’’

उन्होंने लोगों को अपनी मातृसे प्रेम रखने का भी आह्वान किया। बैस ने कहा कि भारत तकनीक के क्षेत्र में बहुत आगे है। इस देश में वैज्ञानिकों व आविष्कारकों की कमी नहीं है, उन्हें जानने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कभी हमारे यहां के नालंदा विश्विद्यालय में पढ़ने के लिए विदेशों से भी विद्यार्थी आते थे और आज विदेशों में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिये हमारे यहां से जाने की होड़ लगी हुई है। राज्यपाल ने सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद की प्लेटिनम जयंती स्मारिका का लोकार्पण किया।

Next Post

केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक के करीब 250 शीर्ष अधिकारी 20-21 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल होंगे। नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कई मुठभेड़ों और आतंकियों के हमलों में नागरिकों की हत्या के मद्देनजर […]

You May Like