भगत दा गांव पहुंचे तो सरकार ने मोटर मार्ग के नव निर्माण की दी स्वीकृति

Prashan Paheli
बागेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गांव में रहने के बाद प्रदेश सरकार ने गांव के लिए सड़क नव निर्माण की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। सड़क का निर्माण 64 लाख 56 हजार की राशि से किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनीति में अब भी अपना महत्व रखने वाले भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों अपने गांव के प्रवास में हैं। अब तक उनके गांव पहुंचने के लिए काफी उबड़ खाबड़ सड़क है तथा इसके बाद पैदल चलना पड़ता है। इधर भगत दा के गांव में आने के बाद प्रदेश सरकार ने नव निर्माण के लिए सड़क की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि राज्य योजना के तहत फल्यांटी- नामतीचेटाबगड़ मार्ग के किमी 6 से खिमिला कनौली तक नव निर्माण के लिए फेज 1 के तहत प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक ने बताया कि यदि इसके बाद भी धन की कमी रहेगी तो सरकार धन स्वीकृत प्रदान करेंगे। इधर सड़क स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय जनता ने प्रदेश सरकार समेत विधायक का आभार व्यक्त किया है।
Next Post

पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले कर्मचारियों ने बनाई नई रणनीति, धामी सरकार की बढ़ी चिंता

देहरादून: एक बार फिर से सरकार की टेंशन बढ़ने वाली है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य में आंदोलन तेज होगा। 16 अप्रैल को जिला स्तर पर मार्च निकाला जाएगा। अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और महासचिव मुकेश रतूड़ी ने कहा कि संगठन पांच सालों से पुरानी पेंशन बहाली की […]

You May Like