बारिश ने भरपाया कहर, मकान गिरने से कार मलबे में दबी

Prashan Paheli
हरिद्वार: हरिद्वार में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहां कनखल के लाटोवाली में बारिश से एक पुराना मकान भरभरा कर कार पर गिर पड़ा। मकान के मलबे से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों के साथ, हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मध्य हरिद्वार समेत कई जगहों पर पानी भरा हुआ है, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है।
आईएएनएस
Next Post

पेशाब कांड: पीड़ित दशमत रावत को सुदामा कहकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने धोए पैर

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के बृहस्पतिवार को पैर धोए और उससे माफी मांगी। चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर फर्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए। उन्होंने […]

You May Like