पणजी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने पहले कार्यकाल समाप्त होने पर पणजी में राज्यपाल पी.एस.श्रीधरन पिल्लई को इस्तीफा सौंपा। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने के लिए पत्र दिया। 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और तारीखें तय की जाएंगी।
गोवा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एमजीपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। अभी तक प्रेक्षक नहीं आए हैं। इससे पहले बीते दिनों सावंत ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक की थी जिसमें 14 मार्च को मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने का फैसला लिया गया था।
40 में से 20 सीटें बीजेपी ने की अपने नाम
बीजेपी ने गोवा 40 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, 11 सीटें जीतने वाली कांग्रेस का मत प्रतिशत 28.4 फीसदी से कम होकर 23.5 फीसदी रह गया है लेकिन बीजेपी का मत प्रतिशत 32.5 फीसदी से बढ़कर 33.5 फीसदी हो गया है। आप को इस बार 6.8 प्रतिशत मत मिले। प्रमोद सावंत 666 वोटों से अपनी सीट जीतने में कामयाब हुए।
14 मार्च को पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस ने प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगा दी है। ये गोवा की बीजेपी यूनिट को भी बता दिया गया है। सूत्रों का ये भी कहना है कि आज रात तक केंद्रीय ऑब्जर्वर पीयूष गोयल गोवा पहुंच सकते हैं। सूत्रों की मानें तो विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रमोद सावंत 14 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।