पीएम मोदी की अगुवाई में हुए चिंतन शिविर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को आमंत्रित किया गया था। इस शिविर का आयोजन मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव और पारदर्शिता लाने के लिए किए गया था।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर का आयोजन कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर के पहले हफ्त में इसका आयोजन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आयोजन में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी होंगे। इसमें सरकारी कार्यक्रमों के अलावा भविष्य नीति पर भी चर्चा की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 के आम चुनाव के बाद पीएम मोदी की सभी राज्यों के सीएम के साथ यह पहली बैठक होगी।
पीएम मोदी की अगुवाई में हुए चिंतन शिविर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को आमंत्रित किया गया था। इस शिविर का आयोजन मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव और पारदर्शिता लाने के लिए किए गया था। पांच दिन के इस चिंतन शिविर में अगल-अगल मंत्रियों और विभागों की ओर से कई प्रजेंटंशन भी दिए गए थे। गुप्त रूप से हुए मंत्रिमंडल में बदलाव के एक महीने बाद एक रोड मैप तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों के मंत्री और सचिवों से साफ कहा गया कि, साल 2024 तक के सभी प्रोजेक्ट समय तक पूरा हो जाना चाहिए।