देहरादून: राज्य में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग उत्तराखंड के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कल (बुधवार) को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। जिसके चलते रास्ते और राजमार्ग ब्लॉक हो सकते हैं। इस मौसम में जहां हैं वहीं रहें और अत्यंत जरूरी कामों के लिए ही यात्रा करें।