देहरादून एयरपोर्ट पर बन रहे हैं 4 नए एयरोब्रिज, विमान से टर्मिनल तक होगी डायरेक्ट आवाजाही

Prashan Paheli

देहरादून: देहरादून से हवाई यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। देहरादून एयरपोर्ट पर चार नए एयरोब्रिज बनाए जा रहे हैं। एयरोब्रिज का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक सभी एयरब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि यात्री बिना परेशानी के विमान से टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी फिलहाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोई भी एयरोब्रिज नहीं है। यात्रियों को फ्लाइट से टर्मिनल तक आने-जाने के लिए बस या पैदल ही चलना पड़ता है। खास तौर पर धूप और बारिश में यात्रियों को बेहद परेशानी होती है।

इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर 4 एयरोब्रिज बनने का काम शुरू हुआ। दिसंबर तक इनके तैयार होने के बाद यात्रियों की ये परेशानी दूर हो जाएगी। आपको बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट में 460 करोड़ की लागत से नए निर्माण चल रहे हैं। 42776 वर्ग मीटर जगह में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी बनाया जा रहा है। काफी हद तक इसका काम भी पूरा हो चुका है। टर्मिनल के साथ ही चार नए एयरोब्रिज बनाने का काम भी तेजी से हो रहा है। खास बात ये है कि एयरपोर्ट पर 10 छोटे और 10 बड़े विमानों की पार्किंग बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। आगे जानिए कि एयरोब्रिज कैसे काम करता है।

एयरोब्रिज के जरिए हवाई यात्री टर्मिनल से सीधे विमान के अंदर जा सकेंगे। इसके अलावा विमान से सीधे टर्मिनल तक भी आ सकेंगे। जरा सौचिए…कैसा लगेगा कि एयरपोर्ट पर एक साथ चार एयरोब्रिज बनेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमानों से यात्री सीधे टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे। यानी कि यात्रियों को जमीन पर उतरना ही नहीं पड़ेगा। वक्त की बचत होगी और यात्रियों को धूप और बारिश की परेशानी भी नहीं होगी। खास बात ये है कि एयरोब्रिज सिर्फ बड़े विमानों तक आवाजाही सुनिश्चत करेगा। छोटे विमानों के लिए एयरोब्रिज काम नहीं करेगा। छोटे विमानों के लिए पहले जैसी व्यवस्था रहेगी। आपको यहां ये भी बता दें कि देश के चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही एयरोब्रिज की सुविधा है।

Next Post

पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र शुरू होगा सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण: महाराज

देहरादून: जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र ही किया जाएगा। इस संबंध में मेरे द्वारा लोनिवि के प्रमुख अभियंता को आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश पूर्व में ही […]

You May Like