दूसरे के स्थान पर SSC MTS की परीक्षा दे रहा एक युवक गिरफ्तार, अभियोग दर्ज

Prashan Paheli
देहरादून: एसएससी एमटीएस की दूसरे की जगह परीक्षा देने आए एक युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, तुलाज इन्स्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर के सेन्टर इन्चार्ज ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कथित परीक्षार्थी की तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड में लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी, सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि पकडा गया युवक किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने उक्त केन्द्र पर आया था। थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी को थाने पर लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम जतिन कुमार (21) पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम मारकपुर, बिजनौर बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी जतिन मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार निवासी ग्राम सराय कजियान, नहटौर, बिजनौर से साठगांठ कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर परीक्षा देने आया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
Next Post

श्रमदान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री धामी ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मंडल के सदस्यों के बीच सेवा भाव, निष्कम सेवा, स्वयंसेवीवाद और युवा मंडल के सदस्यों के बीच गंदगी मुक्त, गंदे मुक्त यानी स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए गतिविधियों […]

You May Like