तमंचे के बल पर कर्मचारी से 5 लाख से अधिक की लूट

Prashan Paheli

रुद्रपुर:  कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से तमंचे के बल पर पांच लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से कैश कलेक्शन कर लौट रहे एक कर्मचारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर उससे पर पांच लाख से अधिक की लूट की।

कर्मचारी सचिन ने बताया कि वह श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एमेजॉन और रेलवे से कैश कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी रेलवे स्टेशन रुद्रपुर के पास तीन बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी और एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से जानकारी लेते हुए घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थैले में पांच लाख 35 हजार रुपये रखे थे। सचिन रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है।एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास लूट की घटना का मामला सामने आया है।

जिसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Next Post

12 वर्षो से फरार 10-10 हजार के ईनामी दम्पत्ति किए गिरफ्तार

देहरादून:  एसटीएफ के बाद अब दून पुलिस ने भी बड़ा धमाका किया है। दून पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहे 10-10 हजार के ईनामी दम्पत्ति को नोयडा से गिरफ्तार किया । थाना डालनवाला पर पंजीकृत धोखाधड़ी के अभियोग में वर्ष 2008 से फरार चल […]

You May Like