ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से हाथी की मौत, बच्चा गम्भीर

Prashan Paheli
नैनीताल: देर रात रेल के इंजन की चपेट में आकर  एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके साथ चल रहा एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया, जबकि हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर उसे उपचार हेतू लालकुंआ लाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लालकुंआ क्षेत्र बीती देर रात्रि करीब तीन बजे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल से निकल कर रेल पटरी क्रॉस करते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज क्षेत्र की तरफ जा रहे नर हाथी की ट्रेन के इंजन से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहा करीब सात या आठ साल का बच्चा भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हाथी के बच्चे का रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया है।
Next Post

अंकिता भंडारी हत्याकांडः 19 तारीख को होगी मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई

नैनीताल: हाईकोर्ट ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या की जमानत याचिका की अगली सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तिथि तय की है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट की अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट ऋषिकेश में […]

You May Like