जिलाधिकारी ने भूस्खलन की समस्या को लेकर प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

Prashan Paheli

गोपेश्वर। गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्दापानी भूस्खलन क्षेत्र का आईआईटी रूड़की की तकनीकि टीम से जल्द सर्वेक्षण कराया जाएगा और सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट हेतु आंगणन तैयार किया जाएगा। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि भूस्खलन क्षेत्र के सर्वेक्षण हेतु 14.39 लाख की धनराशि आज ही सिंचाई विभाग को अवमुक्त करें और सर्वेक्षण टीम को शीघ्र बुलाने हेतु जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। हल्दापानी क्षेत्र में पानी का रिसाव व सीवरेज की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने नमामि गंगे को हल्दापानी क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य प्राथमिकता पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि इसी नवंबर महीने में सीवरेज का कार्य पूरा करते हुए जल संस्थान को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। एनएच अधिकारी को सड़क की नालियों का स्लोप तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में पानी का रिसाव न हो। साथ नगर पालिका को प्रभावित क्षेत्र के आसपास की नालियों का सुधारीकरण हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Next Post

भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने वाले कांग्रेसियों ने अब हिंदुत्व की तुलना सीधे आतंकी संगठनों से कर दी

इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश में हिंदू खतरे में नहीं हैं, बल्कि ‘फूट डालो और राज करो’ की मानसिकता खतरे में है। नयी दिल्ली। […]

You May Like