जागरूकता और सतर्कता से होगा डेंगू और मौसमी बीमारियों से बचाव: गहलोत

Prashan Paheli

गहलोत मौसमी बीमारियों विशेषकर डेंगू की रोकथाम की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के समय पूरे देश में राजस्थान के कुशल चिकित्सा प्रबंधन और भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ हुई।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि मौसमी बीमारियों और डेंगू से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार से कोविड-19 महामारी का कुशल प्रबंधन किया, उसी तत्परता के साथ सरकार द्वारा डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्थानीय निकाय एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरे समन्वय के साथ काम करते हुए बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधी कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।

गहलोत बुधवार को मौसमी बीमारियों विशेषकर डेंगू की रोकथाम की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के समय पूरे देश में राजस्थान के कुशल चिकित्सा प्रबंधन और भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ हुई।

इसी तरह अब एक बार फिर से डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के खिलाफ हमें मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभाग मिलकर जिला स्तर से लेकर गांव-ढाणी तक डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के उपचार एवं बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश की 213 नगर पालिकाओं में 499 फोगिंग मशीनें लगातार काम कर रही हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए बचाव पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

Next Post

मोदी की पांच नवंबर को केदारनाथ यात्रा के दौरान भाजपा सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी

2013 में उत्तराखंड आयी भीषण बाढ़ के दौरान आदि शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी और अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है। यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश और अन्य तीन राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। […]

You May Like