गौशाला में लगी आग, 4 मवेशियों की मौत

Prashan Paheli

उत्तरकाशी:  नौगांव विकासखंड में स्यालब गांव में देर रात एक गौशाला में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर गौशाला स्वामी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गौशाला में बंधे चार बेजुबान मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई थी। वहीं, सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया।
जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात नौगांव विकासखंड में स्यालब गांव में नेत्र सिंह की गौशाला में आग लग गई।

आग लगने की सूचना पर नेत्र सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली थी कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक गौशाला में बंधे 2 भैंस और 2 बेलों की झुलसने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Next Post

कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खडी हैः प्रीतम

पार्टी का किसान आन्दोलन को पूर्ण समर्थन   देहरादून: उत्तरखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसान आन्दोलन का विरोध कर रहे लोगों पर कडा हमला बोलते हुए कहा कि लगभग 62 दिनों से लोकतांत्रिक एवं शान्तिप्रिय ढंग से आन्दोलनरत किसानों के ऊपर आज जिस तरह की अनर्गल […]

You May Like