“गांधी जयंती” पर निबंधक मुख्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Prashan Paheli

देहरादूनः गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर मियांवाला निबंधक मुख्यालय में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी के भजन के साथ हुआ इस दौरान निबंधक सहकारिता आलोक पांडे एवं सभी उच्च अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर निबंधक आलोक पांडे द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने मुख्यालय परिसर में स्वयं झाडू पड़कर स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यालय परिसर में साफ सफाई की और एक सूक्ष्म गोष्ठी में सभी अधिकारियों द्वारा क्रमवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के स्मरणों को याद करते हुए उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर अपर निबंधक आनंद शुक्ल ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी एवं सहकारिता के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐलान: राज्य में बनेगा वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ

देहरादूनः उत्तराखंड में जल्द राज्य स्तरीय वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदेश में पांच और बंदरबाड़े बनाए जाएंगे। इनका उद्देश्य बढ़ती वन्यजीवों की संख्या के साथ इनसे जुड़े अपराधों की सख्यां पर […]

You May Like