खादी और ग्रामोद्योग विभाग पहाड़ों से पलायन रोकने में मददगार साबित होगा : मंत्री चंदन राम दास
देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने सोमवार को कहा कि खादी व ग्रामोद्योग विभाग पहाड़ों का पलायन रोकने में असरदार साबित होगा। प्रदेश में ग्रामोद्योग के माध्यम से प्रदेश में स्वरोजगार स्थापित किए जाएंगे।
सोमवार को रेस कोर्स में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से तेजस्वनी इंटरप्राइजेज अवार्ड 2022 व खादी बेस्ट उद्यमी पुरस्कार वितरित के मौके पर विभागीय मंत्री चंदर राम दास ने यह बातें कही। इस दौरान मंत्री ने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग काम कर रहा है। प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जा रही है।
इस मौके पर मोंटी कोहली,पार्षद रेसकोर्स,निवेदिता गांगुली,राधिका गुरंग,डॉ.अल्का पांडे, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व प्रिया गुलाटी चेयर मैन तेजस्वनी चेरिटेबल ट्रस्ट मौजूद थे।