खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, देश के 69 प्रतिशत मामले अकेले केरल में : स्वास्थ्य मंत्रालय

Prashan Paheli

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। देशभर में पिछले हफ्ते जो रिपोर्ट आए हैं उनमें कोरोना वायरस के 69 प्रतिशत के मामले अकेले केरल राज्य से है। ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3ः से कम रहा है। देश में 38 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10ः के बीच है।

अभी भी 42 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सघ्क्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं।

Next Post

योजना के तहत पत्रकारों के लिए मुआवजे की राशि की समीक्षा करेगी समिति: सरकार

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक समिति बनाने का निर्णय किया है जो पत्रकार कल्याण योजना (जेडब्ल्यूएस) के वर्तमान दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगी। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12 सदस्यीय समिति मृत्यु एवं अन्य मामलों में मुआवजे का भुगतान करने के लिए योजना के तहत मिलने वाली […]

You May Like