कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आदेश चौहान प्रकरण को लेकर डीजीपी से की भेंट

Prashan Paheli

देहरादून: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर पार्टी विधायक आदेश चौहान के साथ पुलिस अधिकारियों के अमर्यादित व्यवहार को लेकर न्याय देने की मांग की। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार को बताया कि इस प्रकार से उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान की ओर से विधायक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। विधायक की ओर से अपनी हत्या की आशंका जाहिर की गई है।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर पुलिस इस पूरे प्रकरण पर न्याय नहीं करती है तो पार्टी आगामी दिनों में इस पूरे मामले को लेकर सड़कों पर आंदोलन करती नजर आएगी। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार मौजूद रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री की श्मन की बातश् आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है : मंत्री जोशी

देहरादून: कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ और उनके शब्द हमें दिशा देने के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। रविवार न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी […]

You May Like