उत्तराखंड में मौसम अगले 4 दिन ऐसा रहेगा, अलर्ट जारी

Prashan Paheli
देहरादून: बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ो पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों तथा गढ़वाल मंडल में कहीं कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में लीती में 26, कान्हाताल में 24. शामा लोहाघाट में 20.5, निकलट में 18, धनोल्टी में 16, चकराता द्वाराहाट में 15, पौड़ी लैंसडाउन में 12, नैनीताल में 11.5, सहस्त्रधारा और मुक्तेश्वर में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग का कहना है कि 21 मार्च को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हान ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च से लेकर 23 मार्च तक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात हो सकती है। तथा 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम के बदले मिजाज के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है। लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों में बरसात की संभावना बनती हुई दिख रही है।
आईएएनएस
Next Post

खटीमा में भारी बारिश के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकल सुनी मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याएं

देहरादून: खटीमा दौरे पर पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कदम भारी बारिश भी नहीं रोक पाई। अपनी आदत के अनुसार मुख्यमंत्री धामी खटीमा में तेज बारिश होने के बावजूद प्रातःकालीन भ्रमण पर निकले और इस दौरान जहां-कहीं भी लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी, उन्होंने लोगों […]

You May Like