उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत तीन जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों के कई इलाकों में धरती हिली है। देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ है। इसका केंद्र चिन्यालीसोर से 35 किमी दूर बताया जा रहा है। इससे पहले एक नवंबर को मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत आस पास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में ये भूकंप भी सुबह करीब 8 बजकर 43 मिनट पर महसूस किए थे. इनका केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था. मध्य प्रदेश से पहले बीते 25 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 04:07 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तवांग से 81 किमी दूर 10 किमी की गहराई में था।

Next Post

मुख्यमंत्री के सुरक्षा में चूक पर प्रभारी निरीक्षक निलंबित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर देहरादून पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। देहरादून में मुख्यमंत्री को 04 नवंबर की फ्लीट को रास्ता भटक गई थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुख्यमेत्री के सुरक्षाा चूक में प्रभारी […]

You May Like