देहरादून। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल में विभागीय लापरवाही और अनियमितताओं के चलते पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय के घेराव को सड़कों पर उतरे। इस दौरान कनक चैक से आप के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सतपाल महाराज के कार्यालय की तरफ कूच किया जहां कार्यालय से पहले पुलिस ने बेरिकेड लगा कर आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नौकझौंक भी हुई। आप कार्यकर्ताओं का कहना था पीडब्ल्यूडी मंत्री और विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते हैं । समय रहते विभाग सोया रहता या देखरेख और रखरखाव के नाम पर वित्तीय स्वीकृति में मिलकर भ्रष्टाचार करते जिसका नतीजा सबके सामने हैं।
इस दौरान आप आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा,सरकार को जनता की जान से कोई सरोकार नहीं इन्हें अपने काम और अपने भ्रष्टाचार से मतलब है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में ऐसे 32 पुल हैं जो पिछले 5 सालों में धराशाई हुए जबकि 27 पुलों के हालत आज भी खस्ता हैं ।अकेले देहरादून में एक साल में 3 पुल टूटे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी और मंत्री सोए रहे। आज भी कई पुलों के हालात जर्जर हैं और कभी भी वो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं । प्रदेश के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर ऐसे पुलों से सफर करने को मजबूर हैं। उन्होंने इसके पीछे विभाग और विभागीय मंत्री की लापरवाही को जिम्मेदार बताया जिसके लिए आज आप कार्यकर्ता इक्कठे होकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय के घेराव को पहुंचे। उन्होंने मांग करते हुए कहा,विभागीय लापरवाही को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।