आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में, स्थानीय नेताओं के साथ करेंगे बड़ी बैठक

Prashan Paheli

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर बिहार रहेंगे। आज शाम को वह पटना पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के वरीय नेताओं से लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद रविवार 2 अप्रैल को वह सासाराम में और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार रात को ही वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 34 दिन बाद बिाहर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में अब लगभग एक साल बचा है। उनका बिहार दौरा चुनावी रणनीति का ही हिस्सा है। इसके पहले वह 25 फरवरी को बिहार आए थे और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में जनसभा को संबोधित किया था।

इसके बाद पटना के बापू सभागार में किसान-मजदूर समागम में भी हिस्सा लिया था। अमित शाह 2 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां लोकसभा कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों की राय लेंगे और दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।

Next Post

पोर्न स्टार मामले में ट्रंप पर गुप्त धन का आरोप

न्यूयार्क: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन हासिल करने की कोशिश में अभ्यारोपित होने वाले सर्वोच्च पद के पूर्व अमेरिकी अधिकारी बन गए हैं। जबकि मैनहट्टन अभियोजक की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है कि उन्हें आरोपित […]

You May Like